कतरास के मलकेरा क्षेत्र में दिव्यांग शक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से एक सराहनीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ठंड से राहत देने के उद्देश्य से जरूरतमंद दिव्यांगजनों के बीच कंबल वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड के सदस्य मो. हारून रशीद मौजूद रहे। उन्होंने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना ही सच्ची सेवा है।
इस अवसर पर कई समाजसेवी, स्थानीय लोग और ट्रस्ट के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी।

संस्था की ओर से बताया गया कि आगे भी इस तरह के सेवा कार्यक्रम जारी रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके।
