कॉमेडी से ब्रेक पर जाकिर खान, बोले– ‘जेनेटिक बीमारी है, मैंने खुद अपने शरीर को नुकसान पहुंचाया’


मुंबई।
देश के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान के अचानक कॉमेडी से ब्रेक लेने के फैसले ने उनके चाहने वालों को हैरान कर दिया है। मंच पर अपनी सादगी, गहरी बातों और शानदार ह्यूमर से लोगों का दिल जीतने वाले जाकिर खान ने अब खुद इस फैसले के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनमें से कुछ बीमारियां जेनेटिक हैं और कुछ उनकी खुद की लापरवाही का नतीजा हैं।
गल्फ न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में जाकिर खान ने बेहद खुलकर अपनी सेहत को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उनके परिवार में कुछ ऐसी बीमारियां हैं, जो एक खास उम्र के बाद सामने आती हैं। इसके अलावा उन्होंने खुद भी अपनी सेहत को नजरअंदाज किया, जिसका असर अब दिखाई देने लगा है। जाकिर ने कहा, “मुझे अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा। मेरे परिवार में कुछ जेनेटिक बीमारियां हैं और मैंने खुद भी अपने शरीर को काफी नुकसान पहुंचाया है।”
उन्होंने आगे बताया कि बीते कई सालों से उनका लाइफस्टाइल बेहद थकाने वाला रहा है। लगातार शो, ट्रैवल और लोगों से मिलना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया था। जाकिर ने कहा, “कई बार ऐसा हुआ कि मैं सिर्फ दो घंटे सोकर हजारों लोगों से मिलने निकल पड़ता था। जैसे ही किसी शहर में पहुंचता था, काम शुरू हो जाता था। शरीर को आराम देने का वक्त ही नहीं मिलता था।”


कॉमेडियन ने यह भी बताया कि वह अपने परिवार की पहली पीढ़ी हैं, जिन्हें इतनी बड़ी सफलता मिली है। इसी वजह से उन्हें हमेशा यह जिम्मेदारी महसूस होती रही कि उन्हें सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी कुछ मजबूत आधार बनाना है। यही सोच उन्हें लगातार काम करने के लिए प्रेरित करती रही, लेकिन अब उसी मेहनत की कीमत उन्हें अपनी सेहत से चुकानी पड़ रही है।
जाकिर ने कहा कि पिछले लगभग दस सालों से उन्होंने खुद को पूरी तरह काम में झोंक दिया था। शो, टूर, शूटिंग और लगातार ट्रैवल के चलते उन्होंने अपने शरीर की चेतावनियों को नजरअंदाज किया। अब हालात ऐसे बन गए हैं कि उन्हें मजबूरी में ब्रेक लेना पड़ा है ताकि वे अपनी सेहत पर ध्यान दे सकें और आगे की जिंदगी को बेहतर तरीके से जी सकें। फैंस के लिए यह खबर भले ही चौंकाने वाली हो, लेकिन जाकिर का मानना है कि यह फैसला जरूरी था। उन्होंने कहा कि अगर वह अभी नहीं रुके, तो आगे चलकर हालात और बिगड़ सकते थे। फिलहाल वह इलाज और आराम पर फोकस कर रहे हैं और उम्मीद है कि पूरी तरह स्वस्थ होकर दोबारा अपने दर्शकों के बीच लौटेंगे। जाकिर खान की ईमानदारी और अपने स्वास्थ्य को लेकर खुलकर बात करने की सराहना सोशल मीडिया पर भी हो रही है। उनके फैंस लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और दोबारा स्टेज पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *