हजारीबाग- NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के प्रमुख संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने हजारीबाग में अपना नया कोचिंग सेंटर शुरू किया है। 13 अप्रैल, 2025 को हुए उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रदीप प्रसाद (विधायक, हजारीबाग विधानसभा) और डॉ. नवीन गुप्ता (सहायक निदेशक, झारखंड-बिहार, आकाश इंस्टीट्यूट) मौजूद रहे।
इस नए केंद्र का उद्देश्य हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को NEET, JEE, ओलंपियाड जैसी परीक्षाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण कोचिंग उपलब्ध कराना है। केंद्र में अनुभवी फैकल्टी, मॉडर्न स्टडी मटीरियल और इंटरएक्टिव क्लासरूम की सुविधा होगी, जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने में मदद मिलेगी।
डॉ. नवीन गुप्ता ने बताया, “हजारीबाग में आकाश का यह नया केंद्र छात्रों को उनके सपनों की यूनिवर्सिटी तक पहुँचाने के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। हमारा फोकस कॉन्सेप्ट क्लियरिटी और एग्जाम-ओरिएंटेड ट्रेनिंग पर है।”
स्थानीय छात्रों के लिए यह केंद्र NEET/JEE की तैयारी के साथ NTSE, ओलंपियाड जैसी परीक्षाओं के लिए विशेष कोर्स उपलब्ध कराएगा। रियल-टाइम डाउट सॉल्विंग और मॉक टेस्ट की सुविधा के साथ-साथ छात्रों के लिए स्कॉलरशिप के विकल्प भी होंगे।
आकाश इंस्टीट्यूट देश भर में 400 से अधिक सेंटर्स के साथ 35 वर्षों से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रहा है। हजारीबाग केंद्र के खुलने से झारखंड के छात्रों को अब शीर्ष स्तर की कोचिंग सुविधा स्थानीय स्तर पर मिल सकेगी। यह कदम हजारीबाग के शिक्षा क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ेगा और मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मददगार साबित होगा