Ranchi-
————
झारखण्ड के आगामी विधानसभा में बीजेपी क्या बाबूलाल मरांडी को किनारे रख चम्पाई सोरेन या अर्जुन मुंडा को आदिवासी चेहरे के रूप में रख चुनाव लड़ेगी . पिछले दो दिनों के घटनाक्रम से कुछ ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं . झारखंड चुनावों को लेकर दिल्ली में झारखंड के बाग़ी पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, सुदेश महतो, असम के मुख्यमंत्री हिमन्ता विस्व सरमा के साथ अर्जुन मुंडा रहे लेकिन बाबूलाल गायब थे .मज़ेदार बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरण्डी जी को किनारे करते हुए अर्जुन मुंडा जी को दिल्ली तलब किया गया है। इसके पीछे की वजह लगातार बाबूलाल जी द्वारा चंपई सोरेन की ख़िलाफ़ दिया जा रहा बयान बताया जा रहा है। लोग कयास इस लिए भी लगा रहे हैं कि झारखंड बीजेपी ने बड़े जोरशोर से मौजूदा सरकार के खिलाफ ‘क्या मिला’ केम्पेन चलाया लेकिन इस बड़े कार्यक्रम के मंच में भी बाबूलाल गायब थे.