बेंगलुरु के हेब्बागोडी इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने 23 साल के युवक अमल एन. अजी को महिलाओं के अंडरगारमेंट चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी केरल का रहने वाला बताया जा रहा है और पिछले कुछ समय से हेब्बागोडी इलाके में ही रह रहा था। पुलिस के अनुसार, इलाके की महिलाओं ने लगातार कपड़े और खासकर अंडरगारमेंट गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शुरुआत में लोगों को लगा कि शायद कपड़े कहीं गिर गए होंगे या गलती से चले गए होंगे, लेकिन जब घटनाएं लगातार बढ़ने लगीं तो शक गहराने लगा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक संदिग्ध तरीके से घरों के आसपास घूमता और कपड़े उठाते हुए नजर आया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अमल एन. अजी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।.पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है, हालांकि मामले की पूरी जांच की जा रही है। उसके पास से चोरी किए गए कई अंडरगारमेंट भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और यह भी जांच की जा रही है कि उसने कहीं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम तो नहीं दिया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर और नाराजगी दोनों है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
बेंगलुरु में अजीब चोरी कांड: महिलाओं के अंडरगारमेंट चुराने वाला युवक गिरफ्तार
