
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस को एक अज्ञात कॉलर ने गोरखपुर से मुंबई जा रही काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।.मऊ पुलिस की टीम तुरंत प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंची और रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली। जैसे ही काशी एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची, पुलिस ने ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। इसके बाद ट्रेन के हर कोच की बारीकी से जांच की गई। बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी मौके पर पहुंचकर सघन तलाशी अभियान चलाया।

करीब काफी देर तक चली जांच के दौरान ट्रेन के अंदर और आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस लेते हुए बताया कि यह सूचना पूरी तरह से अफवाह निकली। हालांकि, एहतियात के तौर पर कुछ समय तक ट्रेन को स्टेशन पर ही रोके रखा गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। पुलिस ने अज्ञात कॉलर की तलाश शुरू कर दी है और कॉल की लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की झूठी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इससे न सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों पर दबाव पड़ता है, बल्कि यात्रियों में डर और अफरा-तफरी भी फैलती है।
