
मकर संक्रांति के बाद ज्योतिषीय दृष्टि से एक अत्यंत दुर्लभ और प्रभावशाली चतुर्ग्रही राजयोग बनने जा रहा है। इस योग में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र एक ही राशि में युति करेंगे, जिसे बेहद शुभ माना जा रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस राजयोग का प्रभाव खासतौर पर चार राशियों पर देखने को मिलेगा, जिनके लिए यह समय करियर, धन और मान-सम्मान के नए द्वार खोल सकता है।
इस चतुर्ग्रही योग के प्रभाव से नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति, व्यापारियों को मुनाफा और निवेश से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। वहीं छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को भी सफलता मिल सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ-साथ पारिवारिक जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आने की संभावना है। ज्योतिष के अनुसार, ऐसा योग लंबे समय बाद बन रहा है, इसलिए इसका असर गहरा और दूरगामी माना जा रहा है। इन चार भाग्यशाली राशियों के लिए मकर संक्रांति के बाद का समय विशेष फलदायी साबित हो सकता है।
