
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने रूस के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निवास पर ड्रोन हमले की कोशिश की थी। CIA ने स्पष्ट किया है कि यूक्रेन की ओर से पुतिन के घर को निशाना बनाने की कोई कोशिश नहीं की गई। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, CIA के निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने इस मामले से जुड़ी खुफिया जानकारी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी साझा की है। CIA का कहना है कि उपलब्ध खुफिया सूचनाओं में रूस के इस आरोप की पुष्टि नहीं होती।

इस घटनाक्रम को ऐसे समय में अहम माना जा रहा है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बना हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के आरोपों से युद्ध की स्थिति और अधिक जटिल हो सकती है। CIA के इनकार के बाद रूस के दावे की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल रूस की ओर से CIA के बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन यह बयान वैश्विक कूटनीति और युद्ध से जुड़े नैरेटिव में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है।
