हजारीबाग में ठंड का कहर, युवाओं की पहल बनी सहारा, चौक-चौराहों पर जलते अलाव से जरूरतमंदों को मिली राहत


हजारीबाग जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। शाम ढलते ही ठंड का प्रकोप और बढ़ जाता है। जिससे चौक-चौराहों पर लोग राहत की तलाश में जुटने लगते हैं। ऐसे में कुछ स्थानीय युवाओं की टोली ने समाज के लिए एक सराहनीय पहल की है। युवाओं ने सूखी लकड़ियों को इकट्ठा कर प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है, ताकि राहगीरों और जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके। इस अलाव का लाभ विशेष रूप से रिक्शा चालक, गरीब एवं निर्धन वर्ग, असहाय लोग और देर रात तक सफर करने वाले राहगीर उठा रहे हैं। युवाओं का कहना है कि ठंड के मौसम में इस तरह की सेवा भी समाज के प्रति एक जिम्मेदारी है। उनकी इस पहल की स्थानीय लोगों द्वारा जमकर सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *