
चुनाव प्रचार के दौरान की गई लापरवाही को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह ने तीखी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर बताया कि पटाखों की वजह से उनके घर के पास स्थित एक मकान में आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना को लेकर डेजी शाह ने इसे महज हादसा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सिविक सेंस की भारी कमी करार दिया है। डेजी शाह ने वीडियो में कहा कि चुनाव प्रचार के नाम पर जिस तरह पटाखों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह बेहद खतरनाक है। उन्होंने बताया कि आग उनके घर के बेहद करीब लगी, जिस वजह से उन्हें भी एहतियातन घर से बाहर निकलना पड़ा। अभिनेत्री ने सवाल उठाया कि क्या चुनाव प्रचार के लिए आम लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालना सही है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि कुछ लोग न तो नियमों का पालन करते हैं और न ही दूसरों की जान-माल की परवाह करते हैं। डेजी शाह ने प्रशासन से भी अपील की कि चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह की लापरवाही पर सख्ती बरती जाए, ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई यूजर्स ने डेजी शाह के बयान का समर्थन करते हुए चुनावी शोर-शराबे और पटाखों पर रोक लगाने की मांग की है।
