सुपर ओवर में पुलिस लाइन टीम को पांच रनों से किया पराजित
रोमांचक रहा फाइनल मैच, पहले रहा टाई
हजारीबाग। पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर की टीम नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी। उसने सुपर ओवर में पुलिस लाइन टीम को पांच रनों से पराजित किया।
फाइनल मैच बड़ा ही रोमांचक रहा। पहले मैच टाई रहा, फिर सुपर ओवर में फैसला हुआ।
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में चार जनवरी से नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें आठ टीमों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एकादश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागांव एकादश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही एकादश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़ एकादश, पुलिस उपाधीक्षक, सीसीआर, एकादश, पुलिस उपाधीक्षक, (मुख्यालय), हजारीबाग एकादश, पुलिस लाइन एकादश और पुलिस अधीक्षक कार्यालय एकादश ने भाग लिया।
सभी टीमों ने अपने-अपने मैच खेले। सेमीफाइनल में चार टीमों ने अपनी जगह बनाई। पहला सेमीफाइनल मैच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बनाम पुलिस लाइन एकादश, जिसमें पुलिस लाइन एकादश की टीम विजय हुई, दूसरा सेमीफाइनल मैच पुलिस उपाधीक्षक, सीसीआर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एकादश के बीच खेला गया। इसमें पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर की टीम विजय हुई।
सेमीफाइनल का पहला मैच पुलिस लाइन बनाम पुलिस उपाधीक्षक, सीसीआर के बीच खेला गया, जिसमें पुलिस लाइन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल-90 रन बनाई। पुलिस लाइन की तरफ से सबसे ज्यादा 25 रन आरक्षी अरुण कुमार ने बनाई। सीसीआर की टीम ने दिये गये लक्ष्य 91 रनों की पीछा करते हुए 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 90 रन बनाई, जिससे मैच टाई हो गया।
पुनः दोनों टीम के बीच 01-01 ओवर का सुपर ओवर का मैच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सीसीआर एकादश की टीम ने एक ओबर में कुल 14 रन बनाई। पुलिस लाइन को जीत के लिए 15 रन बनाने थे, जिसमें एक ओवर में मात्र नौ रन ही बना सकी।
इस प्रकार पुलिस उपाधीक्षक, सीसीआर की टीम फाइनल मैच 05 रनों से पुलिस लाइन को हराकर सीरीज को जीत ली।
फाइनल मैच के लिए मैन ऑफ द मैच चालक आरक्षी अंजन कुमार को दिया गया।
पूरे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मैन ऑफ द मैच आरक्षी जीतेन्द्र विश्वकर्मा को दिया गया
पूरे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मैन ऑफ द सीरीज आरक्षी राजीव रंजन को दिया गया।