2026 में पांच राज्यों में चुनावी रण, एनडीए से ज्यादा इंडिया ब्लॉक की होगी अग्निपरीक्षा

साल 2025 के बीतते ही देश की राजनीति में 2026 के विधानसभा चुनावों की आहट तेज हो गई है। आने वाले वर्ष में देश के पांच अहम राज्यों—पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है और सभी दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इन चुनावों में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए से ज्यादा विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की असली अग्निपरीक्षा होने जा रही है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में जहां क्षेत्रीय दलों का दबदबा है, वहीं केरल और पुडुचेरी में कांग्रेस और वाम दलों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। असम में एनडीए सत्ता में है, ऐसे में वहां सरकार बचाना एक बड़ी चुनौती होगी।
इंडिया ब्लॉक के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीटों का तालमेल, साझा नेतृत्व और एकजुट चुनावी रणनीति को जमीन पर उतारने की है। पिछले लोकसभा चुनावों के बाद विपक्षी गठबंधन की भूमिका पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में 2026 के ये चुनाव यह तय करेंगे कि इंडिया ब्लॉक सिर्फ एक चुनावी मंच है या भविष्य की मजबूत राजनीतिक ताकत।


दूसरी ओर, एनडीए इन चुनावों के जरिए अपनी राजनीतिक पकड़ बनाए रखने और 2029 के आम चुनावों से पहले विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा। कुल मिलाकर 2026 का चुनावी साल भारतीय राजनीति के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *