लोगों को दांतों के प्रति जागरूक करना ही उद्देश्य : डा. आशीष
शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाया जाता रहा है फ्री कैंप
चिकित्सा के अलावा मुफ्त में दी जाती हैं दवाएं
हजारीबाग। कृष्णापुरी चौक मटवारी हजारीबाग स्थित परफेक्ट स्माइल डेंटल क्लिनिक में 15 दिसंबर की सुबह 9:00 से संध्या 4:00 बजे तक निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर लोगों को दांतों के प्रति जागरूक होने के उद्देश्य से लगाया जा रहा है। शिविर में दांत निकालना, दांतों की सफाई, दांतों को भरना, एक्स-रे, पायरिया का इलाज एवं दांत संबंधी सभी रोगों का इलाज के अलावा दवा- वितरण की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। क्लिनिक के संस्थापक डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस निःशुल्क शिविर का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग शहर और उसके निकट ग्रामीण इलाकों के लोगों को दांतों की बीमारी से संबंधित सभी इलाजों से अवगत कराया जाए। उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीण इलाकों के लोग दांत संबंधित रोगों के इलाज से वंचित रह जाते हैं। इसलिए वे विगत 20 वर्षों से समय-समय पर इस तरह के निःशुल्क शिविर का आयोजन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
क्लिनिक की निदेशिक निधि रानी ने बताया कि निःशुल्क शिविर के अलावा भी ये क्लिनिक समय-समय पर ग्रामीण इलाकों के लोगों को निःशुल्क दंत चिकित्सा मुहैया कराती रही है और आगे भी करती रहेगी।