निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा को सियासी संग्राम में आयी षड्यंत्र की बू

*कहा-मेरे खिलाफ चाहे जितने भी षड्यंत्र हों, चाहे कितने भी हथकंडे अपनाए जाएं, लेकिन दृढ़ता से लड़ेंगे चुनाव*

हजारीबाग। जिला परिषद चौक के निकट अपने कार्यालय कक्ष में युवा निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने 31 अक्तूबर को प्रेसवार्ता की। वहां उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ चाहे जितने भी षड्यंत्र हों, चाहे कितने भी हथकंडे अपनाए जाएं, लेकिन मैं अपनी दृढ़ता के साथ इस चुनाव में डटा रहूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं ना पहले झुका हूं और ना कभी भविष्य में झुकूंगा। मेरे खिलाफ चाहे जितने भी षड्यंत्र हों, चाहे कितने भी हथकंडे अपनाए जाएं, लेकिन मैं अपनी दृढ़ता के साथ इस चुनाव में डटा रहूंगा।

उन्होंने बताया कि इस चुनाव में उनका खड़ा होना उनकी व्यक्तिगत इच्छा या स्वार्थ नहीं है, बल्कि यह हजारीबाग की जनता की भावना और समर्थन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल मेरा नहीं है, बल्कि हजारीबाग के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं का है। मेरी उम्मीदवारी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि एक आंदोलन की तरह है, जो समाज के हर तबके की आवाज़ बनकर खड़ा है। हर्ष अजमेरा ने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि उनका नामांकन पत्र जनता और उनके युवा साथियों ने उन्हें भेंट स्वरूप सौंपा है और यह उनके जीवन का एक बड़ा सम्मान है।

प्रेस वार्ता के दौरान हर्ष अजमेरा ने उन तमाम प्रयासों का जिक्र भी किया, जो उन्हें चुनाव से बाहर करने के लिए किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कुछ लोग मुझे बैठाने के लिए तरह-तरह के उपायों का सहारा ले रहे हैं। मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मैं किसी से सेटिंग करके चुनाव लड़ रहा हूं। आगे जाकर चुनाव मैदान से बाहर हो जाऊंगा। मैं आपके माध्यम से इन सभी आरोपों को खारिज करता हूं।
चुनाव तो एक लीडर लड़ता है, लेकिन वो लीडर तब कहलाता है जब उसके कार्यकर्ता और समर्थक उसके साथ होते हैं। हजारीबाग की यह राजनीति अब राजनीति नहीं युवा नीति बन चुकी है। युवाओं के जोश और जज्बे से दुनिया का हर कोना डगमगा जाता है, तो यह फिर भी एक चुनाव ही है। लोगों ने तरह तरह की भ्रांतियां फैला रखी हैं कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, मुझे किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष ने खरीद लिया है। इस तरह यदि किसी के मन में कोई संदेह है,तो दूर कर लीजिए, हमारा संकल्प और विश्वास अडिग है। हम युवाओं और हजारीबाग की जनता के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं और पूरे दम खम से इस चुनाव को लड़ेंगे और जीतकर हजारीबाग में एक इतिहास रचेंगे। मेरे लिए हजारीबाग की जनता का समर्थन सबसे बड़ा बल है। हर्ष अजमेरा ने बताया कि उनके खिलाफ अफवाहें फैलाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उनके पक्ष में उठ रही आवाजों को दबाया जा सके। उन्होंने कहा कि सेटिंग जैसी बातें केवल अफवाहें हैं और इनका कोई आधार नहीं है।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे इन अफवाहों पर ध्यान न दें और पूरे उत्साह के साथ अपने अधिकारों के लिए इस चुनाव में खड़े रहें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ मेरा नहीं है, यह हजारीबाग के हर नागरिक का चुनाव है। जब आप मुझे अपना समर्थन देते हैं, तो यह समर्थन आपकी खुद की आवाज को मजबूत करता है। मैं आपकी आवाज बनकर हर मुश्किल का सामना करूंगा और आपके हक के लिए लड़ता रहूंगा। हर्ष अजमेरा ने अपने दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यह चुनाव उनकी निजी महत्वाकांक्षा का नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के हक और अधिकार की लड़ाई है। हजारीबाग की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उसके सम्मान और कर्तव्य को निभाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा, मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, और पाने के लिए हजारीबाग के हर नागरिक का विश्वास है। मैं अंत तक इस विश्वास को बनाए रखने की हर संभव कोशिश करूंगा।

हर्ष अजमेरा ने प्रेस वार्ता के दौरान हजारीबाग की जनता से एक विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी पहचान ‘छड़ी’ चुनाव चिह्न है, जो जनता का सहारा बनकर हर वक्त उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे चुनाव के दिन क्रमांक संख्या 23 पर बटन दबाकर उन्हें आशीर्वाद दें और इस संघर्ष में उनका साथ दें। उन्होंने समझाया कि छड़ी प्रतीक केवल एक चुनाव चिह्न नहीं है, बल्कि यह जनता के साथ खड़ा रहने की उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हर्ष अजमेरा ने कहा कि छड़ी हजारीबाग के हर नागरिक का सहारा है। जब आप क्रमांक संख्या 23 पर बटन दबाकर अपना समर्थन देते हैं, तो यह समर्थन आपकी अपनी ताकत और अधिकार की आवाज बन जाता है। छड़ी का चिन्ह यह दिखाता है कि मैं हजारीबाग के हर नागरिक के साथ खड़ा हूं, हर मुश्किल में आपका सहारा बनूंगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव केवल एक व्यक्ति की जीत का नहीं, बल्कि पूरी जनता की जीत का प्रतीक होगा। हर्ष अजमेरा ने हजारीबाग की जनता से आग्रह किया कि वे इस चुनाव चिन्ह को वोट देकर अपना समर्थन दें और इस बदलाव के आंदोलन में उनका साथ दें।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर हमारा पहला फोकस है।
हजारीबाग को श्रेष्ठ बनाना, बेहतर सुविधाएं दिलाना हमारा लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *