हेमन्त सोरेन की पहल से रांची में शुरू हुआ ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन JEE-NEET कोचिंग संस्थान’, उपायुक्त ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के सफल प्रयासों और दूरदर्शी नेतृत्व के तहत राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में “दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (JEE) एवं मेडिकल (NEET) कोचिंग संस्थान” का विधिवत उद्घाटन किया गया है। यह संस्थान झारखंड के मेधावी छात्र-छात्राओं, विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।.इस संस्थान में चयनित विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय नि:शुल्क आवासीय कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे अब उन्हें इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आज दिनांक 03 जनवरी 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके अनुभवों को जाना और संस्थान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त भजन्त्री ने बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, स्टडी एवं लाइब्रेरी हॉल, बॉयज मेस, गर्ल्स मेस और कक्षा कक्षों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थान की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सुविधाएं उच्च गुणवत्ता की हों और छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल ने उनके सपनों को नई उड़ान दी है। अब वे रांची में रहकर ही बेहतर मार्गदर्शन और सुविधाओं के साथ JEE एवं NEET जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।.प्रथम चरण में इस संस्थान में 300 से अधिक चयनित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग, आवास, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह संस्थान झारखंड के युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *