शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी का अंतिम अरदास

गुरुद्वारा में जुटे सैकड़ों लोग, आम-खास सभी ने दी श्रद्धांजलि

बैरागमई दीवान में हजारीबाग के ग्रंथी भाई परमजीत सिंह जी एवं पटना साहेब से आए हजूरी रागी जत्था भाई कविंदर सिंह जी हुए शामिल

हजारीबाग। शहीद कॅप्टन करमजीत सिंह बक्शी के अंतिम अरदास का कार्यक्रम सोमवार को शहीद कॅप्टन करमजीत सिंह बक्शी के अंतिम अरदास हुआ।
सुबह 11.30 बजे पिछले 48 घंटे से रखे श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ति गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के परिसर में हुई।
उपरांत बैरागमई दीवान में हजारीबाग के ग्रंथी भाई परमजीत सिंह जी ने कीर्तन किया एवं पटना साहेब से आए हजूरी रागी जत्था भाई कविंदर सिंह जी ने बैरागमई कीर्तन किया।
1.30 बजे के करीब श्रद्धांजलि स्वरुप तक्थ श्री हरमंदिर साहेब पटना के जनरल सेक्रेटरी सरदार इंदरजीत सिंह, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंदर सिंह, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (मंत्री) सरदार ज्योति सिंह मथारू, जमशेदपुर सेंट्रल गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष सरदार गुरमुख सिंह मुखे, धनबाद से सरदार गुरजीत सिंह, रामगढ से सरदार बलजीत सिंह बेदी, रांची से सरदार परमजीत सिंह, सरदार गगनदीप सिंह सेठी, सरदार अमरजीत सिंह दुहरा, सरदार अस्मित सिंह सेठी आदि शामिल हुए।

बैरागमई दीवान में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी ने शिरकत की एवं कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी के माता-पिता एवं बहन को सांत्वना दी।

हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद जी ने भी परिवार को सांत्वना दी एवं कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समाज सेवी शारदा नन्द सिंह जी ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से तक्थ श्री हरमंदिर साहेब के जनरल सेक्रेटरी एवं झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (मंत्री) सरदार ज्योति सिंह मथारू जी की ओर से देश के लिए शहीद हुए उनके पुत्र कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी जी के माता-पिता को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

2.00 बजे अंतिम अरदास किया गया। उसके उपरांत गुरु का लंगर वितरित हुआ। लंगर में सभी समाज के लोगो ने हिस्सा लिया एवं सेवा भी की। अर्श कन्या विद्यालय के बच्चों ने भी लंगर किया। एनसीसी के बच्चो ने भी लंगर में सेवा की।
परिवार के इस दुःख के घड़ी में जिन भी लोगों ने परिवार का ढांढ़स बढ़ाया एवं इस दुःख की घड़ी में सम्मलित होकर कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हज़ारीबाग कमिटी उनका दिल से धन्यवाद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *