ओडिशा में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि एक यात्री विमान को तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी समस्या सामने आई, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए नजदीकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। एयरपोर्ट प्रशासन, दमकल विभाग और मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि यात्रियों में भय का माहौल देखा गया। विमानन कंपनी द्वारा हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, वहीं डीजीसीए ने भी मामले की रिपोर्ट तलब की है।
English Headline (with #):
#MajorPlaneIncidentInOdisha #EmergencyLanding #AviationNews #PassengerSafety
