
हनुमना चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का आरोप, ट्रक ड्राइवर ने दलाल को खिड़की से लटकाकर कई किलोमीटर तक घसीटा
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना चेकपोस्ट से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि अवैध वसूली के इरादे से ट्रक पर चढ़े एक शख्स को ट्रक चालक ने खिड़की से लटकाकर कई किलोमीटर तक अपने साथ ले गया। यह पूरी घटना किसी राहगीर ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक पर चढ़ा व्यक्ति खुद को आरटीओ से जुड़ा बताता था और ट्रक चालक से कथित रूप से अवैध वसूली की कोशिश कर रहा था। आरोप है कि लगातार हो रही वसूली से परेशान ट्रक चालक ने गुस्से में आकर वाहन रोकने के बजाय उस व्यक्ति को खिड़की से लटकाए हुए ही ट्रक दौड़ा दिया। इस दौरान लटका हुआ शख्स मदद की गुहार लगाता रहा और उसकी जान जोखिम में पड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खिड़की से लटकाया गया व्यक्ति आरटीओ का दलाल हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। यदि अवैध वसूली के आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ट्रक चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है, क्योंकि किसी की जान को इस तरह खतरे में डालना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इस घटना ने एक बार फिर चेकपोस्टों पर हो रही कथित अवैध वसूली और परिवहन व्यवस्था में फैली अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही यह मामला कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी को लेकर भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
