
हैदराबाद।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नल्लाकुंटा इलाके में एक व्यक्ति ने पत्नी पर शक के चलते ऐसी बर्बरता की, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी पति लंबे समय से पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसी शक ने उसे इतना अंधा कर दिया कि उसने घर में ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह खौफनाक वारदात आरोपी ने अपने ही बच्चों के सामने अंजाम दी।

जब मां को आग में जलता देख बेटी उसे बचाने के लिए दौड़ी, तो आरोपी ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए बेटी को भी आग की ओर धकेल दिया। इस दौरान घर में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से झुलसी महिला और उसकी बेटी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद और शक को वारदात की मुख्य वजह माना जा रहा है। मामले में हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह घटना एक बार फिर घरेलू हिंसा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
