जमशेदपुर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग हजारीबाग का परचम
समारोह आयोजित कर बहन रजनी कुमारी को किया गया सम्मानित
हजारीबाग। यह बड़े ही गर्व और गौरव का विषय है कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग, हजारीबाग की बहन रजनी कुमारी ने जमशेदपुर में आयोजित 24 वीं झारखंड राज्य सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया। आज वंदना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने स्वर्ण पदक विजेता बहन रजनी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में प्रधानाचार्य ने कहा कि बहन रजनी ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शानदार सफलता हासिल की है जो गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल हजारीबाग के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह भविष्य में और बड़ी सफलता की प्रेरणा भी है। बहन रजनी ने यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बहन रजनी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए यह आशा व्यक्त किया कि वह हैदराबाद में आयोजित आगामी राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी अपना शानदार प्रदर्शन करेगी। गौरतलब है कि जमशेदपुर के राजस्थान भवन में दिनांक 18 और 19 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें से अपने बेहतरीन प्रदर्शन से बहन रजनी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय एवं हजारीबाग जिले का नाम रोशन किया। बहन रजनी की जीत के पीछे उसके कोच सह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पुरातन छात्र भैया राजशेखर सिन्हा की अहम भूमिका रही। बहन रजनी की शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।