बीए.एलएल.बी का जारी हुआ रिजल्ट
हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत विधि का ज्ञान देने वाले यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज का बीए एलएलबी सत्र 2019-24 का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है। नयागांव, ज़िला- सारण बिहार निवासी प्रियंका राज यूनिवर्सिटी टॉपर बनी है। प्रियंका राज ने 5700 अंक में से 4390 अंक हासिल कर टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। पूर्व में संपन्न 9 सेमेस्टर की परीक्षाओं में भी प्रियंका राज टॉपर रही है। वहीं सिमरिया चतरा निवासी साक्षी कुमारी 4356 अंक ला कर सेकंड टॉपर तथा तपेज, चतरा ज़िला निवासी रूद्रेश रंजन पाठक 4260 अंक लाकर तीसरे स्थान पर है । बी.ए.एलएल.बी. पाठ्यक्रम कुल 10 सेमेस्टर का है तथा बी.ए.एलएल.बी. की फाइनल परीक्षा नौ सितंबर को समाप्त हुई थी। टॉपर बनने के बाद प्रियंका राज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरु को दिया है। वहीं लॉ कॉलेज की प्राध्यापिका रश्मि प्रधान ने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।