
जम्मू-कश्मीर।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के लोगो वाला विमान के आकार का एक संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया गया। गुब्बारे की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि गुब्बारा सीमा पार से उड़कर आया है या इसके पीछे किसी शरारती तत्व की साजिश है। इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले सांबा जिले के रामगढ़ क्षेत्र में भी ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा गुब्बारा बरामद किया गया था। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने सीमा से सटे जिलों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, इन घटनाओं को देखते हुए सीमा क्षेत्रों में निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी गई है, जबकि खुफिया एजेंसियां भी हर पहलू से मामले की जांच कर रही हैं।
