
कभी-कभी ऐसे नजारे सामने आ जाते हैं, जो ताकत और डर की पारंपरिक धारणाओं को पूरी तरह पलट कर रख देते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला दृश्य पोलैंड के व्रोकला चिड़ियाघर में देखने को मिला, जहां जंगल के सबसे ताकतवर जानवरों में गिने जाने वाले गैंडे के सामने एक नन्हा सा हिरण डटकर खड़ा हो गया। आकार और ताकत में भारी अंतर होने के बावजूद हिरण की हिम्मत और आत्मविश्वास ने सभी को चौंका दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छोटा सा हिरण बिना डरे गैंडे के सामने आंख दिखाता है और फिर साहस दिखाते हुए उससे टक्कर भी ले लेता है। इस अप्रत्याशित व्यवहार से गैंडा खुद घबरा जाता है और कुछ ही पलों में वहां से पीछे हटने पर मजबूर हो जाता है। आमतौर पर जिस गैंडे को देखकर दूसरे जानवर दूरी बना लेते हैं, उसी गैंडे का इस तरह डर जाना लोगों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है।

इस अनोखे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @wroclaw_info नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 50 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और लगातार इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग नन्हे हिरण की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे ‘साहस की मिसाल’ बता रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो यह साबित करता है कि सिर्फ ताकत ही सब कुछ नहीं होती, बल्कि हौसला और आत्मविश्वास भी बड़े से बड़े डर को मात दे सकता है। व्रोकला चिड़ियाघर का यह दृश्य अब इंटरनेट पर लोगों के लिए प्रेरणा और मनोरंजन दोनों का कारण बन गया है।
