
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे राउंड के मुकाबले आज खेले जा रहे हैं, जहां दिल्ली और मुंबई की टीमों की नजरें टूर्नामेंट में अपने विजय अभियान को जारी रखने पर टिकी हैं। हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब यह सामने आया कि दिल्ली की ओर से विराट कोहली और मुंबई की ओर से रोहित शर्मा आज के मुकाबलों में मैदान पर नजर नहीं आए। दिल्ली का मुकाबला सौराष्ट्र से है, जबकि मुंबई की टीम छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेल रही है। दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में इन दिग्गज खिलाड़ियों का नाम नहीं होना चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि शुरुआती दो मैचों में विराट और रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा था।

विराट कोहली की धमाकेदार वापसी
विराट कोहली ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए दिल्ली के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि गुजरात के खिलाफ 77 रन बनाकर अपनी फॉर्म का परिचय दिया। उनके इस प्रदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था।
क्यों नहीं खेल रहे विराट-रोहित?
दरअसल, बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए यह निर्देश जारी किया था कि उन्हें कम से कम दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलना अनिवार्य होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही यह शर्त पूरी कर चुके हैं। इसी वजह से उन्हें तीसरे राउंड के मैच में आराम दिया गया है।
अगले मैच में दिख सकते हैं विराट
रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लीग मैच में एक बार फिर मैदान पर उतर सकते हैं। इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस
रोहित शर्मा ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में 7 साल बाद वापसी करते हुए शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 155 रन की विस्फोटक पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। हालांकि, इसके बाद उत्तराखंड के खिलाफ वह गोल्डन डक का शिकार हो गए। रोहित के आगामी मैचों में खेलने को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।
फैंस में उत्सुकता
विराट और रोहित जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी जरूर चौंकाने वाली है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का यह बड़ा मौका भी माना जा रहा है।
