हजारीबाग एसडीओ का तबादला, गिरफ्तारी वारंट जारी

जांच के लिए एसआईटी गठित, एसपी ने रेसिडेंस का लिया जायजा, कई लोगों से की पूछताछ

अनिता मौत प्रकरण के अन्य आरोपियों को भी तलाश रही पुलिस

हजारीबाग। अपनी पत्नी अनिता कुमारी को जिंदा जलाने के आरैपी हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार का तबादला कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया गया है। जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित कर दी गई है। एसपी अरविंद कुमार सिंह सोमवार को जांच के लिए हजारीबाग झील रोड स्थित एसडीओ आवास पहुंचे। जहां एसडीओ की पत्नी जली थी, उस स्थल का मुआयना किया। वहीं सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पता चला कि सीसीटीवी कैमरे खराब थे। साथ ही वहां मौजूद कुछ लोगों से एसपी ने पूछताछ भी की। सदर एसडीओ के आवास पर जांच के लिए पहुंचे हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के साथ डीएसपी अमित आनंद, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सहित थाना प्रभारी लोहसिंघना भी थे। एसआईटी सदर एसडीओ समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है। इधर प्रशासनिक कारणों से हजारीबाग एसडीओ अशैक कुमार का तबादला कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग रांची कर दिया गया है। सरकार के अवर सचिव प्रदीप कुमार पासवान ने 30 दिसंबर को तबादले का पत्र जारी किया है।

26 दिस़बर को अशोक कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग के आवास में उनकी पत्नी अनिता देवी के शरीर में आग लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिनका इलाज रांची के देवकमल अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस संदर्भ में मृतका के भाई राज कुमार गुप्ता पिता ज्ञानी चन्द्र गुप्ता कृष्णा नगर, उत्तरी शिवपुरी, थाना-लोहसिंघना, हजारीबाग के आवदेन के आधार पर लोहसिंघना थाना काण्ड सं.-235/2024, दिनांक-27.12.2024, धारा-100 (1)/124(2)/351(2)/8600/127(2)/3(5) बीएनएसएस एक्ट के तहत कांड अंकित किया गया है। उस कांड का उद्‌भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अमित आंनद (भापुसे) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक एस आईटी का गठन किया गया है। इसमें पुलिस निरीक्षक नन्दकिशोर साह, सदर, अंचल, हजारीबाग।
पुअनि संदीप कुमार, थाना प्रभारी, लोहसिंघना, पुअनि सुनील कुमार मेहता, लोहसिंघना थाना, पुअनि विपिन कुमार, सदर थाना औरपुअनि राहुल कुमार, सदर थाना को रखा गया है। गठित टीम को निर्देश दिया गया है कि उस कांड में सभी बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक अनुसंधान सुनिश्चित कर कांड में शामिल अभियुक्त के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र करेंगे। टीम प्रभारी यह सुनिश्चित करेगें कि प्रतिदिन इस कांड के उद्भेदन संबंधी प्रगति से अद्योहस्ताक्षरी को अवगत कराएंगे एवं सम्पर्क में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *