आटो-ट्रक की टक्कर में हुआ हादसा, आटो चालक की भी गई जान
गोला (रामगढ़)। रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित गोला थाना अंतर्गत डीवीसी चौक से महज 500 मीटर दूर दामोदर होटल के समीप तिरला मोड़ पर बुधवार की सुबह हृदय विदारक हादसा हुआ। इस सड़क दुर्घटना में बच्चों को स्कूल ले जा रहे ऑटो को आलू लदे एलपी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इसमें ऑटो पर सवार स्कूली बच्चे और ऑटो चालक ट्रक के नीचे दब गए। वहीं ट्रक चालक सड़क पर गिर गया। घटना स्थल पर तीन बच्चों और ऑटो चालक की मौत हो गई। एक बच्चे की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई। एक दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया, जहां से बच्चों को रिम्स-रांची भेज दिया गया। मृतक ऑटो चालक का नाम सरफराज अंसारी गोला के संग्रामपुर का रहने वाला था। पतरातू निवासी नेमधारी महतो का पुत्र चंद्रप्रकाश महतो (उम्र 6 वर्ष), करण कुमार महतो का पुत्र अनमोल कुमार (5 वर्ष) और सरलखुर्द निवासी श्रीकांत नायक की पुत्री नीरू कुमारी ( 7 वर्ष) की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गई। घायल बच्चों में सोसोकला का उज्ज्वल ठाकुर, राधिका कुमारी, पतरातू का अंश कुमार, अंकुश कुमार, कृष्णा करमाली, राशि कुमारी, कोरम्बे का सुजीत नायक, सरलाखुर्द का अनमोल नायक, प्रिया कुमारी, आइश्री कुमारी, अनुष्का कुमारी आदि हैं। ट्रक चालक और उपचालक पश्चिम बंगाल के गोरगोरी घाटी थाना चंदरो कोना का हिकमत अली घायल है। बताया जाता है कि ट्रक (डब्ल्यूबी 33डी 7015) बोकारो से बंगाल आलू लादकर रामगढ़ जा रहा था। इस दौरान तिरला रोड मोड़ के पास सामने आए ऑटो को धक्का मार दिया, जिससे ऑटो ट्रक के नीचे दब गया।
13 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश है : डीसी
रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार ने गोला में हुई दुर्घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि यह दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए झारखंड सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किए गए हैं। 7 जनवरी से 13 जनवरी तक 1 से 8 वर्ग तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। आदेश के उल्लंघन पर स्कूल प्रबंधन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
आदेश का उल्लंघन करने की प्राथमिकी दर्ज हुई है : नीलम कुमारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि ठंड को देखते हुए झारखंड सरकार की ओर से पत्र जारी किया गया है कि 7 जनवरी से 13 जनवरी तक 1 से 8 वर्ग तक के स्कूल बंद रहेंगे। इसका अनुपालन न करते हुए जिले के स्कूलों के खुला रहने की सूचना मिली है। इस पर कार्रवाई करते हुए 7 जनवरी को जिले के दो स्कूल के खुला रखने पर त्वरित बंद कर देने का आदेश दिया गया। गोला में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो के दुर्घटना में हुई तीन स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत पर मैं संवेदना व्यक्त करती हूं। आदेशानुसार गोला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा गुडविल मिशन स्कूल तिरला गोला के प्रबंधन पर प्राथमिक की दर्ज करने के लिए थाना को आवेदन दिया गया है। आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इधर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि गुडविल मिशन स्कूल के प्रबंधक दाऊद आलम और प्राचार्य असजद रजा पर केस दर्ज कर दिया गया है। दूसरी ओर बताया जाता है कि सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए गुडविल मिशन स्कूल दो दिनों से खुला था।
नहीं कर रहा है स्कूल प्रबंधन सरकार के आदेश का पालन
पैसा कमाने की धुन में सब कुछ ताक पर रख दिया जाता है। सभी पर एक धुन सवार है। क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के रवैए को देखते हुए जिले में प्राइवेट स्कूलों की संख्या हर चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में फैली हुई है। इन स्कूलों के प्रबंधन सरकार के किसी भी आदेश का पालन नहीं करते हैं और आदेश का उल्लंघन करते हुए अपनी मनमानी अभिभावक पर थोपते हैं। यही कारण है कि छुट्टी के आदेश के बावजूद स्कूल खुला रखा जाता है। ऐसी दुर्घटनाओं को वह नजरअंदाज करते चले जाते हैं। वर्तमान में 7 से 13 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश के बावजूद जिले का कई प्राइवेट स्कूल खुल रहे। जब गोला में दुर्घटना हुई और तीन बच्चों की मौत का समाचार फैला, तो प्रबंधन की ओर से धीरे-धीरे स्कूलों में ताला लटका दिया गया।
दो दिनों से खुला था स्कूल
सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए प्रखंड क्षेत्र गोला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्राइवेट स्कूल दो दिनों से खुला था। इसमें पप्पू ग्राम के गोल्डन पब्लिक स्कूल, कामता ग्राम के गजाधर पब्लिक स्कूल, तिरला ग्राम के गुडविल मिशन स्कूल, रकुवा गांव के कुंज बिहारी स्कूल और मुरपा ग्राम का थ्रीड़ी पब्लिक स्कूल खुला था। आज जब गोला में दुर्घटना हुई, तो तब एक-एक कर इन स्कूलों मे ताला लटका दिया गया।
गुडविल मिशन स्कूल सीलबंद
सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत और दर्जनभर बच्चों के घायल होने के बाद प्रशासन ने गुडविल मिशन स्कूल को सीलबंद कर दिया। डीसी के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में डीएसई, सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई। आरोप है कि झारखंड सरकार के आदेश का उल्लंघन कर स्कूल खुला हुआ था। कोल्ड वेव के कारण राज्य सरकार के आदेश पर सभी कोटि के सरकारी व निजी विद्यालय कक्षा प्रेप से आठ तक के बच्चों के लिए सात से 13 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश है। बावजूद इसके यह स्कूल खुला था और स्कूल जाने के क्रम में चार बच्चों की जान सड़क हादसे में चली गई और दर्जनभर बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।