राजकीय इटखोरी महोत्सव 2025 की तैयारियों पर समीक्षा बैठक

चतरा : 19, 20 एवं 21 फरवरी 2025 को इटखोरी प्रखंड में आयोजित होने वाले राजकीय महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक विकास भवन के सभा कक्ष में आयोजित की गई। उपायुक्त श्री रमेश घोलप के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में महोत्सव की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें निविदा प्रक्रिया, प्रचार-प्रसार, मंदिर परिसर की सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मेडिकल कैंप और अन्य सुविधाओं पर चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके द्वारा सौंपे गए कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि कार्यक्रम में कोई रुकावट न हो।

इसके अलावा, जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय ने खेल संबंधी कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी, जो महोत्सव के आयोजन में सहायक होंगे। इस बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, और सभी संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।महोत्सव के आयोजन को लेकर सभी अधिकारी पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं और इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से पहले सुनिश्चित हो जाएं, ताकि तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *