कीट विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में आयोजित हो रही है प्रतियोगिता
हजारीबाग। कीट विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में विनोबा भावे विश्वविद्यालय का शानदार प्रदर्शन जारी है। विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने लगातार चार मैच जीत कर प्रतियोगिता के अंतिम चार में प्रवेश प्राप्त कर लिया है।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के छात्रकल्याण संकायअध्यक्ष डॉ विकास कुमार एवं खेल निदेशक डॉ राखो हरि ने बताया कि इस स्तर में सभी चार विश्वविद्यालय आपस में लीग पद्धति से मैच खेलते हैं। इसी क्रम में अपने लीग के पहले मैच में गुरुवार को विभावि ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना को 9 विकेट से पराजित किया। विनोबा भावे विश्वविद्यालय टीम की कप्तानी प्रियम कर रहे हैं।
स्नातकोत्तर के खेल अनुदेशक उत्तम कुमार ने बताया कि इससे पूर्व विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने आलिया विश्वविद्यालय, कोलकाता, पटना विश्वविद्यालय, पटना एवं उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर को पराजित कर क्वार्टर फाइनल चक्र में प्रवेश प्राप्त किया था। क्वार्टर फाइनल में विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने मगध विश्वविद्यालय को बुरी तरह से पराजित किया।
विनोबा भावे विश्वविद्यालय को अब रविंद्र भारती विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल और एलएन मिथिला विश्वविद्यालय, बिहार से अपने अगले दो मैच खेलने हैं।
विश्वविद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर छात्र कल्याण संकायअध्यक्ष ने कहां की इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार एवं गिरिडीह कॉलेज की पूरी टीम को जाता है। ज्ञात हो कि इस वर्ष का विभावि अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन गिरिडीह कॉलेज की मेजबानी में हुई थी और यहीं पर विश्वविद्यालय टीम का कैंप भी संचालित हुआ था।