
नई दिल्ली।
चुनाव आयोग ने गुरुवार देर रात बड़ा फैसला लेते हुए मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की समय-सीमा बढ़ा दी है। पश्चिम बंगाल, गोवा, लक्षद्वीप, राजस्थान और पुडुचेरी में अब यह प्रक्रिया 19 जनवरी तक चलेगी। चुनाव आयोग के इस निर्णय से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और त्रुटियों को ठीक करने के लिए लोगों को अतिरिक्त समय मिलेगा। आयोग का कहना है कि SIR का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है। इन राज्यों में जारी SIR प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के बाद समय-सीमा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय के भीतर अपने मतदाता विवरण की जांच कर आवश्यक सुधार अवश्य कराएं।
