हजारीबाग- हजारीबाग प्रेस क्लब में रविवार को एक भावुक और यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ हजारीबाग प्रेस क्लब ने रंजन चौधरी को सम्मानित किया। चौधरी को हाल ही में सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का मीडिया प्रतिनिधि नियुक्त किया है। प्रेस क्लब परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सादगी और जज्बाती पलों ने सभी को प्रभावित किया। साथी पत्रकारों ने चौधरी के 15 साल के सफर और उनके योगदान को याद किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत पत्रकार स्व. टी.पी. सिंह और स्व. शादाब आलम कुमार को श्रद्धांजलि देकर की गई। इसके बाद रंजन चौधरी के पत्रकारिता के सफर पर चर्चा हुई। साथियों ने उनके साथ बिताए पुराने अनुभव साझा किए, जिससे माहौल भावुक हो उठा। चौधरी ने आभार जताते हुए कहा, “पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि एक मिशन है। मैं जो कुछ भी हूँ, यह मिट्टी और आप सभी की वजह से हूँ। सांसद मनीष जायसवाल जी का मार्गदर्शन मेरी प्रेरणा बना रहा।” उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे 15 साल पहले एक छात्र के रूप में हजारीबाग आए और लेखन से शुरुआत की। नगर निगम में सांसद जायसवाल से पहली मुलाकात ने उनके जीवन की दिशा बदल दी।
चौधरी को अंगवस्त्र, डायरी, बैग और पेन देकर सम्मानित किया गया। सभी पत्रकारों ने सामूहिक फोटो खींचकर इस ऐतिहासिक पल को संजोया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा कि चौधरी ने पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखते हुए जनप्रतिनिधियों और मीडिया के बीच सेतु का काम किया है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।