निम्न प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों के बीडीओ को कार्य प्रगति में सुधार करने का निर्देश

क्रियान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने की कही बात

डीसी ने की ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

हजारीबाग। उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा अंतर्गत बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा, आंगनबाड़ी योजना की प्रगति, बिरसा हरित ग्राम योजना, बागवानी योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना, पीड़ी जेनरेसन, जिओ टैगिंग, जनमन योजना, पंचायती राज, एबीपीएस की स्तिथि, जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति में औसत से कम प्रदर्शन करने वाले प्रखंडो पर अप्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने निम्न प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों के बीडीओ को कार्य की प्रगति में सुधार करने और क्रियान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कटकमदाग बीडीओ को पीड़ी जेनरेशन में सुधार करने और डाडी बीडीओ को टारगेट के एचीव करने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ को पोटो हो खेल विकास योजना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर काम करने और इस योजना को शीघ्र पूर्ण करने और डोभा निर्माण में सत्यापन करते हुए योजना का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने चलकुशा बीडीओ व बीपीओ को अपने प्रखंड में बिरसा कूप संवर्धन योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने बैठक में सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि वैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र जंहा सड़क कनेक्टिविटी की दिक्कत हो और सड़क बनाने में वन विभाग की समस्या आ रही है तो वंहा पर वन विभाग को सूचित करते हुए मिट्टी मोरम का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने सभी बीडीओ को निदेशित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सही एवं योग्य लाभुक हैं, जिनका एकाउंट सत्यापन हो गया है, उनका प्रथम क़िस्त जल्द भुगतान करें। बैठक में सभी बीडीओ को पीएम जनमन योजना के तहत संचालित योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ को अपने अधीनस्थ कार्यरत ब्लॉक कॉर्डिनेटर के कार्यो का रिव्यू करने और जिनका परफॉर्मेंस खराब है उनका रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी फील्ड विजिट कर संचालित योजनाओं की गुणवत्ता की जांच कीजिये और उसकी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। सभी बीडीओ अपने प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में बिजली विभाग, वन विभाग, पेयजल आदि के पदाधिकारी को बुलाइये और अगर वह बैठक में नही आते हैं तो उसकी रिपोर्ट भेजिये। उन्होंने कहा कि मनरेगा,प्रधानमंत्री योजना एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं और अपने टीम का मोनिटरिंग कर अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मियों को उत्तरदायी बनाइये।

बैठक में उपायुक्त नैंसी सहाय के अलावा डीडीसी इश्तियाक अहमद, डीआरडीए निदेशक मत्यस बिजय टोप्पो, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, सभी प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *