वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन की नेक पहल
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए लगा रक्तदान शिविर
हजारीबाग। मतदान के दिन 13 नवंबर को रक्तदान शिविर लगाने के बाद झारखंड स्थापना दिवस एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया। इसका उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया शिविर का शुभारंभ नियमित रक्तदाता सोम प्रकाश सोम ने 24 वी बार एवं गीतांजलि ने प्रथम बार रक्तदान कर के किया। तत्पश्चात मोहम्मद राशिद हसन, अजीत कुमार, धीरज प्रजापति, अजय कुमार, सुमन कुमार, रवीश कुमार सिंह और सुरेंद्र कुमार आदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया। साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। निर्मल जैन ने बताया कि रक्तदान के प्रति जागरुकता के अभाव में ब्लड बैंक में रक्त की कमी रहती है। सरकार से अनुरोध करते हैं कि वे रक्तदान से होने वाले लाभ की जानकारियां बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल करें ताकि वे जब बालिग हों तब, उत्साहित होकर रक्तदान कर सकें। गीतांजलि अपने पिता डॉ नीतेस जो नियमित रक्तदाता हैं से प्रेरित होकर रक्तदान कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया। अन्य महिलाओं को भी इनसे प्रेरणा लेना चाहिए। शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मोकीम अख्तर, आर खैरी, मुरली प्रजापति, शमशाद हुसैन, सुशील सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।