हाइली पोल्यूटेड सिटी में प्रदूषण के कारण फेफड़े के हेल्थ पर ध्यान देना आवश्यक : डॉ.बंदिका पृथ्वीराज
धनबाद। एशियन हॉस्पिटल धनबाद सेंटर के अनुभवी एवं विशेषज्ञ पल्मनोलॉजिस्ट डॉ. बंदिका पृथ्वीराज ने 60 वर्षीय मरीज का जो दो सालों से फेफड़ों में पानी आने की जटिल गंभीर बीमारी से पीड़ित था। उसका नवीनतम तकनीक से सफलतापूर्वक इलाज कर पूर्ण रूप से स्वस्थ किया। फेफड़े के इस गंभीर समस्या से पीड़ित मरीज ने कई शहरों के तमाम हॉस्पिटल में दिखाए, लेकिन पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हुए। फेफड़ों से पानी का कारण नहीं मिल सका। मरीज की इस गंभीर बीमारी को चुनौती पूर्ण स्वीकार करते हुए डॉक्टर बंदिका पृथ्वीराज ने फेफड़ों से पानी का पता करने के लिए एडवांस मिनिमम इनवेसिव मेडिकल थ्रोकोस्कोपी किया। इस प्रक्रिया के द्वारा फेफड़ों के साइड से अंदर जाकर फेफड़े का डायग्नोज किया गया और पानी के सोर्स का पता लगाया गया। इस रिपोर्ट पर आधारित समस्या फेफड़े का यह सफल इलाज धनबाद में पहली बार डॉक्टर बंदिका पृथ्वीराज ने किया। इसके एक्यूरेट रिपोर्ट के आधार पर मरीज का सही एविडेंस बेस्ड ट्रीटमेंट किया जा रहा है, जिससे मरीज स्वस्थ है और राहत का श्वास ले रहा है। डॉ. बन्दीका पृथ्वीराज ने बताया कि फेफड़ों में पानी आने के सैकड़ो कारण होते हैं। धनबाद शहर दूसरे शहरों की तुलना में आंकड़ों के अनुसार एक बहुत ही प्रदूषित शहर है। इसलिए छाती एवं फेफड़े की बीमारियों से सावधान एवं सतर्क रहना आवश्यक है। छोटी सी खांसी को भी अनदेखी नहीं करनी चाहिए इस समस्या को अच्छे डॉक्टर से दिखाना चाहिए। छाती की बीमारियों जैसे खांसी, श्वास लेने में दिक्कत, खांसी के वक्त खून गिरना, वजन घटना, छाती की बीमारियों के लक्षण होता है। इन दिक्कतों में मरीज को तुरंत स्पेशलिस्ट पालमोलॉजिस्ट डॉक्टर से दिखाना चाहिए और पूर्ण रूप से जांच करवाना चाहिए ताकि छाती की बीमारियों की जड़ का पता चल सके और मरीज का पूर्ण रूप से चिकित्सा हो सके। सिगरेट सेवन से परहेज, डस्ट वाले क्षेत्र में मास्क पहनना, बैलेंस डाइट लेना और नियमित रूप से योगा एक्सरसाइज बहुत ही आवश्यक है। डॉ. बंदिका पृथ्वीराज ने छाती के अच्छे स्वास्थ के संदर्भ में महत्वपूर्ण संदेश दिया कि हाइली पोल्यूटेड शहरों में प्रदूषण के कारण फेफड़े के हेल्थ पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बरटांड़ स्थित एशियन हॉस्पिटल धनबाद सेंटर में रेस्पिरेटरी और पल्मोनोलॉजी का सारा चिकित्सा और स्पेशल रेस्पिरेटरी आईसीयू सपोर्ट और अब डॉक्टरों बंदिका पृथ्वीराज और डॉक्टर दिनेश एचओडी क्रिटिकल केयर के नेतृत्व में अनुभवी एवं विशेषज्ञ टीम एवं नवीनतम जांच के जरिए इलाज और निदान उपलब्ध है। अब बड़े शहरों के अस्पतालों में अधिक खर्च करके इलाज के लिए जाने की आवश्यकता नहीं है। फेफड़ों के रोगियों को यह महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए डॉक्टर बंदीका पृथ्वीराज के साथ एशियन हॉस्पिटल के सेंटर हेड सी राजन एवं पदाधिकारी मो. ताजुद्दीन उपस्थित थे।