
नई दिल्ली:
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की निजी ज़िंदगी इन दिनों चर्चा में है। खबर है कि रेहान वाड्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी होने वाली दुल्हन अवीवा बेग को लेकर राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में खास दिलचस्पी देखी जा रही है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो गया है कि प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के होने वाले समधी-समधन कौन हैं और अवीवा बेग किस परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, रेहान वाड्रा और अवीवा बेग पिछले करीब सात वर्षों से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। दोनों की दोस्ती समय के साथ मजबूत होती गई और अब यह रिश्ता शादी तक पहुंच चुका है। हाल ही में रेहान ने अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे अवीवा ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।बताया जा रहा है कि रेहान और अवीवा के इस रिश्ते को लेकर दोनों परिवारों में पहले से ही सकारात्मक माहौल था। आपसी सहमति और समझ के बाद अब दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को औपचारिक मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सगाई की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। वाड्रा परिवार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह फैसला पूरी तरह पारिवारिक सहमति और आपसी विश्वास के आधार पर लिया गया है। अवीवा बेग के परिवार को लेकर भी चर्चा तेज है। बताया जा रहा है कि अवीवा एक प्रतिष्ठित और शिक्षित परिवार से आती हैं, जिनका सामाजिक और पेशेवर क्षेत्र में अच्छा नाम है। हालांकि परिवार की ओर से अभी इस बारे में ज्यादा सार्वजनिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन इतना तय है कि यह रिश्ता दो प्रतिष्ठित परिवारों को जोड़ने जा रहा है। राजनीति से दूर रेहान वाड्रा की यह निजी खुशी अब सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सगाई और शादी को लेकर औपचारिक घोषणाएं की जा सकती हैं। फिलहाल दोनों परिवार इस नए रिश्ते को लेकर खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं।
#RobertVadra #PriyankaGandhi #RehanVadra
#AvivaBeg #VadraFamily #CongressNews
#PoliticalFamily #BreakingNews #IndiaNews
