अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत, महाराष्ट्र के बारामती में हुआ हादसा



DGCA के हवाले से बताया जा रहा है कि हादसे में विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है. एक न्यूज एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि मृतकों में अजित पवार भी शामिल हैं. हालांकि आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.



महाराष्ट्र के बारामती से बड़ी दुखद खबर आ रही है, जहां उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में DGCA के हवाले से बताया जा रहा है कि हादसे में विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है. एक न्यूज एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि मृतकों में अजित पवार भी शामिल हैं. हालांकि आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.



जानकारी के मुताबिक 28 जनवरी, मंगलवार की सुबह अजित पवार मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे. तभी बारामती में लैंडिंग के दौरान उनका विमान क्रैश हो गया. हादसे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत में दिख रहा है. उसके मलबे से धुंआ निकलता भी दिखाई दे रहा है. तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयंकर था.



बताया जा रहा है कि अजित पवार जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए बारामती पहुंचने वाले थे. उनका विमान सुबह 8 बजे मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुआ था. अब तक की जानकारी के अनुसार विमान में अजीत पवार के साथ उनका एक सुरक्षा गार्ड भी सवार था. जानकारी ये भी है कि हादसे की खबर के बाद सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार दिल्ली से बारामती के लिए निकल रहे हैं. तीनों अभी शरद पवार के साथ उनके घर पर हैं. फिलहाल घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.



रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान ऑपरेटर कंपनी का नाम VSR है. और ये विमान Learjet 45 विमान है. इसका एयरक्राफ्ट रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK था. एयरक्राफ्ट बारामती में क्रैश लैंडिंग किया है. इसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सवार थे. साथ में 2 अन्य व्यक्ति (1 PSO और 1 अटेंडेंट) थे. विमान के पायलट कैप्टन साहिल मदान थे. उनके साथ कैप्टन यश भी विमान में सवार थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *